Breaking News in Primes

अनुभूति कैम्प में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को कराया जंगल कैंप भ्रमण

0 166

अनुभूति कैम्प में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को कराया जंगल कैंप भ्रमण

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन 24 जनवरी 2024

वन विभाग द्वारा वन परिक्षेत्र पूर्व रायसेन तितली पार्क में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का अनुभूति ईको कैंप आयोजित किया गया। इसमें राजीव गांधी कॉलेज एवं प्रेसीडेंसी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई। अनुभूति ईको कैंप में उपवन मंडल अधिकारी श्री सुधीर पटले वन परिक्षेत्राधिकारी पूर्व रायसेन प्रवेश पाटीदार वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम रायसेन बृजेंद्र तिवारी एवं परिक्षेत्र पूर्व रायसेन के समस्त स्टाफ के साथ महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को नेचर ट्रेल पर भ्रमण कराया गया। नेचर ट्रेल में वन्य प्राणियों के पगमार्क उनकी विष्ठा से वन्य प्राणियों की पहचान पेड़-पौधों की पहचान एवं पक्षी दर्शन कराए गए। मास्टर ट्रेनर राहुल मेहरा द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया। ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा प्रदत्त सामग्री द्वारा वन्य प्राणियों से संबंधित विभिन्न खेल मैं भी बाघ थीम पर चित्रकला निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। सरपंच कोटरा जनप्रतिनिधि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत पुरस्कार वितरण किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!