जिले में फ्लोरोसिस बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कलेक्टर दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
रायसेन, 24 जनवरी 2024
राष्ट्रीय फ्लोरोसिस से निवारण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फ्लोरोसिस बीमारी को रायसेन जिले में रोकथाम एवं नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों से सहयोग प्राप्त किए जाने हेतु कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त रूप से जिला स्तरीय समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में डॉ एमडी भारती जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट द्वारा रायसेन जिले में फ्लोराइड एवं फ्लोरोसिस बीमारी के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें बताया गया कि जिले में करीब 354 ग्राम फ्लोराइड से प्रभावित हैं। फ्लोराइड प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्कूलों एवं ग्रामीण के बच्चों का क्लोरोसिस परीक्षण किया जाता है, जो बच्चे फ्लोरोसिस से प्रभावित मिलते हैं उन्हें आवश्यक उपचार के रूप में कैल्शियम विटामिन सी एवं मल्टीविटामिन की दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं।
डॉ भारती ने अवगत कराया कि पीने वाले पानी में 1 पीपीएम से ज्यादा फ्लोराइड की मात्रा होती है तो फ्लोरोसिस बीमारी हो जाती है जिसमें डेंटल फ्लोरोसिस स्केलेटन फ्लोरोसिस एवं नॉन स्केलेटन फ्लोरोसिस बीमारी हो जाती है। फिलोसेस प्रभावित बच्चों को समय-समय पर कैल्शियम मल्टीविटामिन एवं विटामिन सी के साथ दूध दही एवं हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। जिससे कि फ्लोरोसिस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि 354 फ्लोराइड प्रभावित ग्रामों में सभी आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फील्ड टेस्टिंग किट उपलब्ध कराये एवं लोगों को फिलोजर बीमारी के प्रति जागरूक करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसके मालवीय सहित स्कूल शिक्षा विभाग महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिखा सरागवी जिला एपिडेमियोलॉजी डॉ कुलदीप कुमार एवं समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।