“सुभाषचंद्र बोस की जयंती किरंदुल श्रमिक संघ इंटक ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाया”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरन्दुल. (प्राईम संदेश) “आजादी दी नहीं जाती, ली जाती है”, “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा”, “यह हमारा कर्तव्य है कि “हम अपनी आजादी की कीमत अपने खून से चुकायें” नेताजी सुभाषचंद्र जी ने न केवल ये उदगार व्यक्त किये थे, अपितु अपने पराक्रम से फिरंगियों को हमारा देश छोड़ने के विवश करते हुए इस उदगार के एक एक अक्षरों को चरितार्थ भी करके दिखाया। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन(इंटक) शाखा किरंदुल के पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा माँ भारती के महान सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती “पराक्रम दिवस” के अवसर पर इंटक भवन में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए उनके द्वारा दिये गए योगदान का स्मरण किया गया। यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष त्रिलोक बांधे द्वारा आजादी के महानायक की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति उनके विचारों को व्यक्त करते हुए आम जनमानस तक लाने और जीवन में उतारने की बातें कही गई। इस अवसर पर राकेश लाल, नथेला राम, जी रवि, सुरेश गुप्ता, टीकम साहू, सौरभ पात्रे, बी लोहिदास, देवेंद्र साहू, ओम प्रकाश साहू, सुरेश बारीक, दिलीप राणा सहित यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।