अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के निकाली भव्य शोभा यात्रा
दैनिक प्राईम संदेश
कौशल बैरागी जिला ब्यूरो
भोपाल विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल गोशाला प्रखंड के तत्वाधान में भगवान श्री राम जी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो सूखी सेवनिया से बालमपुर होते हुए दीवानगंज पर जिसका समापन हुआ सभी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम नारे के साथ रैली को प्रारंभ कि कार्यक्रम में उपस्थित जिला वीर सावरकर जिला सह सेवा प्रमुख विष्णु शिल्पकार भदभदा से बलवीर यादव प्रखंड संयोजक गोलू बैरागी प्रखंड सह मंत्री निर्मल बैरागी प्रखंड सह संयोजक गोविंद बैरागी प्रखंड गोरक्षा प्रमुख अनिल कुशवाह प्रखंड मीडिया प्रभारी दीपक बैरागी बालमपुर खंड अध्यक्ष भगवान सिंह मीणा ईकाई अध्यक्ष दीपक आदिवासी गोलू आदिवासी राजकुमार आदिवासी राजा आदिवासी सूखी खंड दीपक यादव अरुण कुशवाह दीवानगंज खंड से मलखान दीपक जाटव एवं समस्त बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे महाप्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा समापन की