Breaking News in Primes

छ.ग.जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता में भिलाई व कबीरधाम विजयी”

0 171

“छ.ग.जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता में भिलाई व कबीरधाम विजयी”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

दंतेवाड़ा (प्राईम संदेश) 23वीं छत्तीसगढ़ जूनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 बालक एवं बालिका का आयोजन दिनांक 19 से 21 जनवरी 2024 तक राजिम, जिला गरियाबंद में किया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से बालक वर्ग में 18 टीम एवं बालिका वर्ग में 16 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग का सेमीफाइनल मैच दुर्ग विरुद्ध कबीरधाम के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग जिला विजयी रहा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भिलाई इस्पात संयंत्र एवं धमतरी के मध्य खेला गया।जिसमे भिलाई इस्पात संयंत्र ने जीत दर्ज की। तथा बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल महासमुंद विरुद्ध भिलाई इस्पात संयंत्र के मध्य रहा। इस मैच में महासमुंद विजयी रहा, वही बालिका वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल बस्तर विरुद्ध कबीरधाम के मध्य खेला गया जिसमें कबीरधाम ने जीत दर्ज की।

फाईनल मुकाबला बालक वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र एवं दुर्ग जिला के मध्य खेला गया जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र ने लगातार 2 सेट जीत कर टॉफी में कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला महासमुंद विरुद्ध कबीरधाम के मध्य खेला गया इस फाइनल मैच में कबीरधाम ने भी लगातार 2 सेट जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चन्द्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद , भोला सर रजिस्ट्रार, वरुण साहू, टंकू सोनकर अध्यक्ष गरियाबंद बाल बैडमिंटन संघ, प्रवीण पुष्पाकर, राजीव पांडे, इसरार अहमद, वाय राजा राव सचिव, श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष, नजीर खान, अंकित लूनिया मुख्य निर्णायक छत्तीसगढ़ संघ, अविनाश चौहान, गोपाल साहू, सेवन दास मानिकपुरी, लुकेश नामदेव, भूमेश पांडे, सूरज नायक, राहुल गर्ग, रितु ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!