अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद लग रहा था कि पूरे देश में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
राम राज्य की स्थापना होगी पर लगता नहीं की राम राज्य आ आएगा मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम पर बारुखर के प्राथमिक स्कूल में शिक्षा का आए दिन नदारत दिखाई देते हैं आलम यह है कि इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी देखने को मिलता है मध्यान भोजन में भी मीनू के हिसाब से भोजन नहीं मिलता मंगलवार को देर दोपहर लगभग पौने दो बजे बच्चे मध्यान भोजन करके फ्री हुए मध्यान भोजन में उन्हें दाल और पूरी दी गई थी मध्यान भोजन में उपस्थित सहायिका ने बताया कि मैडम कहीं बाहर गई हुई है स्कूल में दो शिक्षक है पर दोनों ही उपस्थित नहीं थे मैडम का निर्देश था कि बच्चों को खाना खिलाकर स्कूल में ताला डालकर बच्चों की छुट्टी कर दे ऐसे में वह गरीब परिवार जो अपने बच्चों को डॉक्टर सरकारी अफसर बनने के सपने देख रहे हैं शायद उन्हें सपने देखना बंद कर देना चाहिए क्योंकि प्रदेश की राजधानी से सटे हुए जिले और जिला मुख्यालय के नजदीक शासकीय स्कूल की जब यह हालत है जहां पर तमाम जन शिक्षा को शिक्षा विभाग के आल्हा अधिकारी आया जाया करते हैं और उसके बाद भी स्कूल में समय से पहले ताला लगाकर बच्चों के मूल शिक्षा के अधिकार से उन्हें वंचित कर देते हैं और मोटी मोटी तनक लेकर कुर्सियों पर बैठे अफसर भी इस और ध्यान नहीं देते शायद सब की मिली भगत रहती हो यही कारण है कि इन निरंकुश और बड़ी तनक लेने वाले राजनीतिक रसूख वाले शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती और यह अपनी मनमर्जी करते हुए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं