*आलीराजपुर जिला ब्योरो चिफ मुकेश राठौड़ की रिपोर्ट*
*लोकेशन—- जोबट*
स्लांग—– *बच्चों ने उकेरे रंग,दिया सभ्यता, संस्कृति, और संस्कार, के संरक्षण का संदेश, अर्पण ने किया आयोजन*
एंकर——- आलीराजपुर जिले के जोबट- साहित्यिक सांस्कृतिक खेल एवं विविध कला मंच अर्पण संस्था द्वारा स्थानीय आजाद उद्यान में बच्चों मे उनकी कला निखारने तथा संस्कार सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण के
उद्देश्य से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओ को जीवंत बनाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 69 बच्चों ने उत्साहपूर्वक से भाग लिया।
अर्पण कला मंच के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि, चयन समिति सदस्य सुनील वाणी, श्रीमती ममता सोनी एवं महेश राठौड ने बच्चों की पेंटिंग का निरीक्षण कर सर्वश्रेष्ठ कृतियों का चयन किया।
जिसमें प्रथम स्थान पर वैष्णवी कमल चौहान, द्वितीय यशवंत भूपेंद्र चौहान एवं तृतीय स्थान पर चारवी पुष्पेंद्र गुप्ता रही । संस्था के संरक्षक डॉ0 शिवनारायण सक्सेना ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार वितरण किए। रमीज खान , धर्मेंद्र मालवीय एवं महेश राठौड अध्यापक ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों को पेन एवं चॉकलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया।