Breaking News in Primes

पर्यावरण को बचाने ज्यादा से ज्यादा करें पौधरोपण कलेक्टर

0 130

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

पर्यावरण को बचाने ज्यादा से ज्यादा करें पौधरोपण कलेक्टर

 

कलेक्टर ने बच्चों को पढाया पर्यावरण का पाठ

 

शहडोल 19 जनवरी 2024- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम घोरसा में आयोजित अनूभूति कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पर्यावरण का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा सहारा पर्यावरण है। इसे बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि नदी, तालाब, भूमि, वायु पौधे, पशु-पक्षी आदि बनकर पर्यावरण का निर्माण करते हैं। प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। पर्यावरण सभी प्रकार के जैविक व अजैविक घटकों और घटनाओं से मिलकर बनता है सभी मानवीय गतिविधियां पर्यावरण को बड़े स्तर पर प्रदूषित कर दिया है, अपने पर्यावरण को बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधा लगाना चाहिए। प्रकृति में हस्तक्षेप किए बिना इसे स्वच्छ रखने के लिए और हरा भरा रखने के लिए हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेन्द्र सिंह धुर्वें सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!