विधायक पटवा और प्रभारी अधिकारी प्रोवश रंजन
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
मण्डीदीप और सलकनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में हुए शामिल
रायसेन, 16 जनवरी 2024
रायसेन जिले के मंडीदीप नगर पालिका के सतलापुर और ग्राम पंचायत सलकनी में भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वारा नियुक्त जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी अधिकारी प्रोवश रंजन विश्वास आईओएएस आर्थिक कार्य विभाग भारत सरकार भी शामिल हुए।
विधायक पटवा द्वारा उपस्थित जनसमूह से कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं, गरीबों, किसानों, युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग के लिए चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही हैं। इस दौरान शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ दिए जा रहे हैं। साथ ही नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे आवेदन भी लिए जा रहे हैं जिससे कि पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्वनिधि योजना सहित अनेक योजनाओं और विकास कार्यो का उल्लेख किया।
विधायक पटवा ने शिविर में अनेक हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और नागरिकों को वर्ष 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प भी दिलाया। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अनेक हितग्राहियों ने योजना का लाभ मिलने के बाद जीवन में आए बदलावों के बारे में बताया। शिविर स्थल पर आईईसी वैन में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश और योजनाओं की जानकारी संबंधी क्लिप्स भी दिखाई गईं। साथ ही अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर भी विभागीय योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी गईं।