कलेक्टर दुबे के निर्देश पर विमला बाई को एक सप्ताह के
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
भीतर स्वीकृत हुई वृद्धावस्था पेंशन
रायसेन, 16 जनवरी 2024
रायसेन नगर के वार्ड नम्बर-13 निवासी विमला बाई पत्नी विष्णु प्रसाद वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र मिलने से खुश हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे द्वारा विमला बाई को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
विमला बाई ने गत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर अरविंद दुबे को आवेदन देते हुए बताया था कि उसे वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिली हैं। कलेक्टर दुबे ने जनसुनवाई में सामाजिक न्याय विभाग के प्रशासनिक अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा को इस संबंध में निर्देश दिए थे। जिनके परिपालन में एक सप्ताह के भीतर ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए विमला बाई को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण करते हुए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। विमला बाई ने कलेक्टर दुबे तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी माह से वृद्धावस्था पेंशन मिलने लगेगी, जिससे वह बेहद खुश हैं।