नपा प्रांगण में लगी बेतरतीब मोटर साईकिले जिम्मेदार कैमरों में देख फिर भी अंजान
दैनिक प्राईम संदेश कुणाल दशोरे
नेपानगर(मोहम्मद इकबाल)| नगर पालिका परिषद् नेपानगर में ला परवाही अपने चरम पर है जहाँ लाखो रूपये के वाहन अपने मेंटेनेस के अभाव में खड़े खड़े भंगार कि हालत में पहुंच गए है जो जिम्मेदारो का मुंह देख अपनी बेबसी पर आंसु बहा रहे है वही नपा परिषद् के प्रांगण में बेतरतीब खड़ी मोटर साईकिले इनकी ला परवाही को उजागर कर कर रही है जिनमे अधिकतर नपा कर्मचारीयो के ही दो पहिया वाहनों कि संख्या ज़्यादा होती है नपा कर्मचारी कहो या नपा में आने वाले लोग अपने दो पहिया वाहनों को धुप से बचाने के लिए इधर उधर जहाँ जगह मिली वहां रास्तो में ही खड़ी कर देते है जिसका खामियाजा अपने कामो को करने के लिये आने वाले हितग्राहियों को भुगतना पड़ता है दो पहिया वाहन बेतरतीब खड़ी करने वाले बेंचो के पास तक अपने वाहन खड़े करने के कारण हितग्राहियों को पैदल निकलना तो दुर इन्हें बैठने के लिये बेंचो तक पहुँचने के लिये भी रास्ता तलाशना पड़ता है | नपा कि खास बात यह भी है कि यहाँ सी सी टीवी कैमरे लगे हुवे है और एलसीडी टीवी नपा अध्यक्ष के ऑफिस में लगी हुई है और मुख्य नगर पालिका भी भली भांति बेतरतीब दो पहिया वाहनो कि पार्किंग से वाकिफ़ होने के बावजुद भी जिम्मेदारो का इस ओर ध्यान न देना समझ से परे है |