सदस्यों ने जाने बचत एवं सुरक्षित निवेश के मंत्र
आर्थिक सशक्तिकरण का लिया संकल्प
नव वर्ष के आरम्भ के साथ ही नूतन वर्ष के अभिनन्दन तथा नवीन संकल्पों के साथ ही साथियों / सहेलियों से मिलन के आयोजनों के बीच विद्यापूर्ण ग्रुप सिटी शाखा द्वारा भी नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। ग्रुप की अध्यक्ष सविता मन्या ने सभा में उपस्थित अतिथियों और ग्रुप के सदस्यों का कुमकुम, पुष्पगुच्छ, चुन्नी, श्रीफल आदि प्रदान कर स्वागत किया । हेमलता जैन रचना ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में संभाग से परम संरक्षक हीरामणि जैन, वंदना सिंघई, अनीता जैन, मैना सुंदरी संभाग अध्यक्ष संगीता चौधरी, सचिव जयंती जैन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति तथा उद्बोधन से सदस्यों का मार्गदर्शन कर समारोह को गौरव प्रदान किया। इस अवसर पर एस.बी.आई.म्युचुअल फंड से आशीष तथा कल्पतरु के जाने माने अर्थ विशेषज्ञ आदित्य मन्या ने किस तरह सरल तथा सुरक्षित तरीके से बचत एवं निवेश किया जाये तथा किस तरह निवेश प्रारम्भ कर आर्थिक रूप से भविष्य को सुरक्षित किया जाए कि जानकारी महिलाओं को प्रदान कर बचत एवं इन्वेस्टमेंट के मंत्र बतलाये । सविता मन्या ने कहा कि वैसे तो महिलायें बचत के मामले में सदैव अग्रणी रहती हैं किन्तु वर्तमान में उस बचत को सुरक्षित रूप से निवेश कर आर्थिक रूप से सुढृण होना भी अति आवश्यक है किन्तु पर्याप्त जानकारी के अभाव में महिलाएं या तो हिम्मत नहीं जुटा पातीं या फिर नुकसान कर बैठती हैं, अतः नव वर्ष पर आर्थिक सशक्तिकरण के संकल्प के साथ विद्यापूर्ण शाखा ने नव वर्ष मिलन पर यह जानकारी सदस्यों को प्रदान करने की पहल की जिसे सभी सदस्यों ने इसे बहुत इंटरेस्ट के साथ सुना और समझा ।
सुरेखा जैन ने जहाँ सुन्दर संचालन कर कार्यक्रम में रंग भर दिए वहीं चंदनवाला, वंदना जैन ने स्वरचित कविता पढ़कर सभी का मन मोह लिया । सचिव द्वारा वर्ष 2024 के कार्यकाल के दौरान आगामी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। जूली जैन, ललित मन्या जैन, संगीता जैन ने मनोरंजक गेम्स् खिलाए। विजेताओं को पुरस्कार वितरण के पश्चात सबने सुस्वादु भोजन का मिलकर आनंद लिया। वंदना जैन ने आभार प्रकट किया तथा फिर से मिलने के प्रॉमिस के साथ बचत और इन्वेस्टमेंट के मंत्रों को याद रख निवेश हेतु एक-दूसरे को शुभकामनायें प्रदान कीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरती जैन ,दीप्ति जैन, अनीता जैन, अनीता योगेश, वंदना जैन, आशा जैन, पद्मिनी जैन, सपना जैन, चंदनवाला जैन, नीलू जैन, संगीता जैन, नूपुर जैन, सुमन जैन आदि अनेक सदस्यों ने उपस्थिति देकर आयोजन को भव्यता प्रदान की।