*मध्य प्रदेश माइनिंग विभाग का नहीं रेत माफिया को डर, धड्डाले से कर रहे नदियों से अवैध रेत का उत्खनन*
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही करने गए खैरहा थाना प्रभारी के ऊपर रेत माफिया ने किया हमला
*शहडोल जिले में रेत माफियाओ का तांडव, पटवारी की हत्या के बाद अब पुलिस पार्टी पर हुआ हमला*
भोपाल । मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं और भू माफिया का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन रेत माफिया जीवन दाहिनी नदियों का सीना चीर कर पर्यावरण और एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा कर मशीनों से रेत का अवैध खनन करते हैं वहीं बिना रॉयल्टी के चल रहे डंपर से सरकार को लाखों रुपए का प्रतिदिन नुकसान हो रहा है इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश माइनिंग डिपार्टमेंट और माइनिंग कॉरपोरेशन इस तरीके से सोया रहता है जैसे प्रदेश में कुछ भी नहीं घट रहा है आपको जान कर रहा है हैरानी होगी कि माइनिंग विभाग को खबर देने के बाद भी यह कार्रवाई करने से परहेज करते हैं इसी का नतीजा है ग्रेट माफियाओं के फैसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं ताजा मामला शहडोल का है जहा पर देर रात अवैध रेत के खिलाफ कार्यवाही करने गए पुलिस पार्टी पर हुआ हमला, दो थाना क्षेत्र की पुलिस पार्टी से गाली गलौच कर किया हमला, अवैध रेत उत्खनन संबंध में पुलिस पार्टी पर किया हमला, खैरहा प्रभारी दिलीप सिह को आई चोट, रेत माफिया और उसके गुर्गों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, खैरहा थाना में मामला दर्ज।
संभागीय मुख्यालय अंतर्गत शहडोल जिले के थाना खैरहा में अवैध रेत उत्खनन संबंध में पुलिस पार्टी पर हमला, खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिह को आई चोट, कथित पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति सहित उसके परिवार के लोगो द्वारा पुलिस पार्टी पर किया हमला, खैरहा थानां क्षेत्र में अवैध रेत संबंधी हुई थी कार्यवाही, रेत की कार्यवाही के दौरान आरोपी को पकड़ने गए खैरहा व सिंहपुर पुलिस पर हुआ हमला, गाली गलौच कर किया हमला, सिंहपुर थाने में लोग हुए एकत्रित, सिंहपुर थाना क्षेत्र का मामला पुलिस पार्टी पर हमला करने वालों पर सिंहपुर पुलिस में हुआ मामला दर्ज ।