विभागीय अधिकारियों ने की मंत्री से भेंट
भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती राधा सिंह मंगलवार को मंत्रालय पहुंचीं। जहां उन्होंने पवनपुत्र हनुमान की विशेष पूजन कर कार्यालयीन कामकाज प्रारम्भ किया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने श्रीमती सिंह से भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी से शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेत्रियों ने गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं।