Breaking News in Primes

सलामतपुर में ड्राइवरों ने मचाया हंगामा, नए कानून का कर रहे हैं विरोध।

0 269

सलामतपुर में ड्राइवरों ने मचाया हंगामा, नए कानून का कर रहे हैं विरोध।

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में भोपाल विदिशा हाइवे 18 सलामतपुर से निकलने वाले हाइवे पर रविवार देर रात ट्रकों के पहिए थम गए। कस्बे में ट्रक ड्राइवरों ने बस स्टैंड से नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को ज्ञापन दिया है।वहीं यात्री बसों के चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है। सलामतपुर हाइवे मार्ग पर जो ट्रक थे, वहां चालकों ने खड़े कर दिए। वहीं कई यात्री बसें भी चालकों ने नहीं चलाईं। नए वर्ष के पहले दिन ट्रक, यात्री बसों समेत स्कूल बसों के पहिए थमे रहें। भोपाल विदिशा यात्री बसें भी बंद रहीं। चालक देशव्यापी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। कई स्कूलों के ड्रायवर भी अवकाश पर हैं, इसलिए बसों का संचालन नहीं हो रहा है। बता दें कि ड्राइवरों ने हिट एंड रन केस को लेकर लाए गए नए कानून का विरोध किया है। साथ ही कानून को वापस लेने की मांग की है। ट्रकों के ड्राइवर अपने वाहन खड़े करके जा रहे हैं।

 

दूध के लिए भी तरसेंगे

 

पेट्रोल के बाद अब दूध के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ सकता है। खबर है कि ड्राइवर यूनियन की पहल पर दूध संघ के ड्राइवर भी हड़ताल पर चले गए। इन ड्राइवरं की हड़ताल के चलते दूध का परिवहन भी बाधित होगा। आज शाम की पाली से आगामी आदेश तक यह दूध का परिवहन ये ड्राइवर नहीं करेंगे। इधर अगर यह हड़ताल जारी रही तो लोगों को अब पेट्रोल-डीजल की तरह दूध के लिए भी तरसेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!