सामुदायिक स्वास्थ्य एव विकास विभाग चम्पा, एव ज़न कल्याण दिव्यांग समूह और नई रोशनी अम्बेडकर मिशन नागरिक सामाजिक संगठन के माध्यम से विश्व दिव्यांग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
*दैनिक प्राईम संदेश न्यूज़ से एस.एन.मिरी की खास रिपोर्ट*
भाटा पारा नैला मे सामुदायिक स्वास्थ्य एव विकास विभाग चम्पा, एव ज़न कल्याण दिव्यांग समूह और नई रोशनी अम्बेडकर मिशन नागरिक सामाजिक संगठन के माध्यम से विश्व दिव्यांग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
जांजगीर-चांपा – विश्व दिव्यांग दिवस सप्ताह आज दिनांक 30/12/2023 को भाटा पारा नैला मे सामुदायिक स्वास्थ्य एव विकास विभाग चम्पा, एव ज़न कल्याण दिव्यांग समूह और नई रोशनी अम्बेडकर मिशन नागरिक सामाजिक संगठन के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रैली निकाल कर नारों के माध्यम से समुदाय के लोगों को जागरूक किया. रैली मे बड़ चडकर लोगों ने भाग लिया. यूनिसेफ हसदेव के हीरो जिला समन्वयक कश्यप एवं टीम भी शामिल हुये. सभी दिव्यांग लोगों का सम्मान किया गया. दिव्यांग रामकुमार यादव के द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य एव विकास विभाग चम्पा,के सहयोग से आज वह समोसा बनाकर बेच कर आत्म निर्भर बने है दिव्यांग को अवसर मिलने से हर कार्यो को कर सकते हैं. खेल का भी आयोजन किया गया था जिसमें जलेबी दोड़ मे शनि एव बैलून फोड मे अनिता केवट ने प्रथम स्थान प्राप्त किये.