Breaking News in Primes

चोरी गई कार को कोतवाली पुलिस ने 02 आरोपियों से किया बरामद

0 356

शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट

चोरी गई कार को कोतवाली पुलिस ने 02 आरोपियों से किया बरामद

घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को पुलिस ने किया जप्त

दिनांक 19.12.23 को थाना कोतवाली में फरियादी संजीव निगम (पत्रकार) निवासी घरौला मोहल्ला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 18-19.12.23 की रात्रि को 300 कार क्रमांक एमपी 65 टी 1382 घरौला मोहल्ला में उसके घर के बाहर से किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी का अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा निरंतर अज्ञात वाहन एवं अज्ञात चोरो की तलाश हेतु प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 30.12.23 को आरोपी राजा उर्फ राजेश्वर सिंह एवं राजू उर्फ आनंद पासी दोनों निवासी जमुना कॉलरी थाना भालूमाड़ा के कब्जे से उक्त वाहन को कोनी तिराहा से बरामद किया जाकर दोनों आरोपियांे को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में उपयोग किये गए बोलेरो वाहन को भी जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली रावेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि0 राकेश बागरी, रजनीश तिवारी, कामता पयासी एवं प्रआर0 मायाराम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!