Breaking News in Primes

दुर्ग में हुए नाट्य नर्तन महोत्सव में किरन्दुल के बच्चों ने जीते कई पुरस्कार

0 632

दुर्ग में हुए नाट्य नर्तन महोत्सव में किरन्दुल के बच्चों ने जीते कई पुरस्कार

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

 

किरन्दुल (प्राईम संदेश) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता नाट्य नर्तन महोत्सव 2023 में छत्तीसगढ़ के बच्चों ने गायन, नृत्य एंव चित्रकला प्रतियोगिता में मारी बाजी इनके साथ दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल के बी.आई.ओ.पी. स्कूल के कार्यरत शिक्षिका अर्चना बघेल को राष्ट्रीय गुरु सम्मान प्रदान किया गया। यह राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा 24 से 27 दिसंबर तक दुर्ग में आयोजित की गई थी। जिसमे गायन, नृत्य एंव चित्रकला की अलग-अलग विधाओ में प्रतियोगिता आयोजित कि गई।और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल के कई प्रतिभामान छात्रों में कई पुरस्कार जीते जिसमे गायन में किरन्दुल की पुष्पा मांझी द्वितीय पुरस्कार, रुद्रेश कुमार विश्वास द्वितीय पुरस्कार, नृत्य में रुद्र प्रताप सिंह चौहान द्वितीय पुरस्कार, कोयल पॉल तृतीय पुरस्कार एंव चित्रकला मे कामांक्षी साहू प्रथम पुरस्कार, पी ओमिशा द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। और नीरज नाग को अतिथि कलाकार के रूप में सम्मान दिया गया। अखिल भारतीय स्पर्धा में दंतेवाड़ा जिले के बच्चों ने इतने पुरुस्कार जीतकर जिले को गौरान्वित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!