“डी.ए.वी पब्लिक स्कूल किरंदुल द्वारा तीन दिवसीय वीर बाल दिवस मनाया गया”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य पर पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। पूरा देश वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को याद कर रहा है और उनसे प्रेरणा ले रहा है। आजादी के अमृत काल में वीर बाल दिवस के रूप में एक नया अध्याय प्रारंभ हुआ है। पिछले वर्ष 26 दिसंबर को देश ने पहली बार वीर बाल दिवस के तौर पर मनाया था। तब पूरे देश में सभी ने भाव विभोर होकर साहिबजादों के वीर कथाओं को सुना था। वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है। ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती है। इस दिवस की परंपरा को निभाते हुये डीएवी स्कूल किरंदुल में भी वीर बाल दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों को साहिबज़ादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहीदी के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया गया एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म चार साहबजादे का भी प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों के लिए इस दिवस के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं मानव श्रृंखला बनाकर वीर बाल शहीदों को को श्रद्धांजलि दी गई।