*सुबह 6 से शाम 6 तक बिजली न आने से ग्रामीण परेशान ,मोबाइल नेटवर्क भी बंद*
*बिजली कर्मी के ऑपरेटर भी संतुष्ट जनक जवाब न देने से ग्रामीण परेशान*
*चांदू सबस्टेशन के सैकड़ो गांव में लगातार हो रहे बिजली के कटोती से ग्रामीण परेशान है बिजली सबस्टेशन चांदू पर जाकर ग्रामीण पूछ रहे समय कब तक आएगी बिजली पूरी बिजली चाहिए किसान हो रहा है परेशान बिजली ऑपरेटर नहीं उठाते फोन ना किसानो देते सही जानकारी*
*बिजली न आने से ग्रामीण परेशान मोबाइल नेटवर्क भी बंद हो जाते है पुरे काम टप*
भैंसदेही तहसील के सैकड़ों गांव में लगातार हो रहे बिजली के कटोती से ग्रामीण परेशान है।
किसान पहुंचे बिजली ऑफिस गेहूं की फसल लेकर कहा कब तक बिजली की रास्ता देखे हमारी फसल सूख रही है पानी की अति आवश्यकता है और आप बिजली कटौती लगातार करते जा रहे हैं किसानों में बहुत नाराज देखी जा रही है
ग्राम रंभा के इमलीपानी किसान पहुंचे बिजली सब स्टेशन चांदू 4 घंटे बिजली मिल रही हैं उसमे 5 ,6 बार ट्रिपिंग से किसान परेशान 10 घंटे बिजली देने की बात करके किसानो से बिल लिया जा रहा है किसान परेशान हो रहे किसान बिजली आफिश फोन लगाते हैं तो फोन भी नहीं उठाते बिजली ऑफिस चांदू सबस्टेशन वाले ना सही जवाब भी नही देते हैं कब आएगी बिजली यह भी नहीं बता पाते हैं और ना बात करने का तरीका सही है बिजली ऑपरेटर का किसान बिजली से पूरी तरह परेशान दिखाई दे रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि पूरे दिन लाइट नहीं आती है। रात को आती वो भी सिर्फ दो तीन घंटे के लिए उसमे भी दस बार बंद चालू होती रहती है किसान और घरलू काम काज से ग्रामीण परेशान हैं ऐसे में बिजली से चलने वाले सभी उपकरण ठप पड़ जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के कटोती की शिकायत विभाग को कई बार दी है लेकिन बिजली विभाग इस समस्या पर गौर नहीं दे रहा। किसानो का कहना है कनेक्शन लेकर बहुत बडी गलती हो गई पैसा देना ही नही था बिजली कटौती से किसान इतना परेशान हैं की गेहूं की फसल में पर्याप्त पानी नहीं दे पा रहे है बिजली के इंतजार में किसान खाना भी नहीं खा पाते है ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लगभग सभी घरों में मीटर लगे हुए है लेकिन विभाग बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करी है कि उनके गांव में बिजली की आपूर्ति ठीक ढंग से कराई जाए जिससे उन्हें कुछ थोड़ी राहत मिल सकें।
*बिजली के वोल्टेज के कारण को नहीं मिलने से मोबाइल टावर भी पूरे दिन बंद रहता है सरकारी कामकाज नेटवर्क ना होने कारण परेशान होना पड़ रहा है
ग्रामीण देशराज राठौर का कहना है लाइट आने जाने से रात में पढ़ाई नहीं हो पाती है। लाइट का इंतजार करते-करते बच्चें परेशान हो कर बारह बज जाते है लेकिन लाइट नहीं आती बिजली कटौती से परेशान गरीब जनता बिजली आफिस फोन लगाते है तो ऑपरेटर जनाब फोन भी नहीं उठाते हैं और कभी कबार उठा भी यदि लिया तो बात करने का तरीका ऐसा होता है कि जैसे बिजली फ्री में दे रहे है मैंने बंद की है क्या मेरी तरफ से बंद है ट्रिपिंग हो गई तो मैं क्या करूं जनाब से कोई पूछ भी नहीं सकता क्या लाइट कब आयेगी
*बिजली जाने पर बंद हो जाता है आइडिया का मोबाइल टावर*
जिले के भीमपुर विकासखंड क्षेत्र के रम्भा में स्थापित आइडिया का मोबाइल टावर बिजली जाते ही बंद हो जाता है। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के युवाओं ने इस संबंध में कलेक्टर महोदय से जल्द ही शिकायत दर्ज कराने की बात की है
बीते एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति बाधित होने से संचार सेवा भी पूरी तरह से ठप हो गई है। इस कारण आपदा के समय रंभा क्षेत्र के लोगों को अपनों से संपर्क तक नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आइडिया के अधिकारियों को बार-बार सूचना देने पर भी लगे मोबाइल टावर के जेनरेटर में तेल नहीं डाला जा रहा है। इस कारण रम्भा क्षेत्र के गांवों में नेटवर्क नहीं है। इस संबंध में टावर मैनेजमेंट अधिकारी रमेश पटेल से बात की गई उनका कहना है बिजली पर्याप्त नहीं मिलने के कारण बैटरी चार्ज नहीं हो पा रही है जिसके कारण यह समस्या बन रही है मैं बिजली विभाग पास इस संबंध में बार-बार जा रहा परंतु समस्या दूर नहीं हो पा रही
आखिरकार बिजली समस्या से ही नेटवर्क समस्या उत्पन्न हो रही है
क्षेत्रीय बिजली कर्मी का कहना है जल्दी बिजली का समाधान हो जाएगा काम चल रहा है जल्दी सुधार किया जाएगा