Breaking News in Primes

राष्ट्रीय शालेय हाँकी प्रतियोगिता में रायसेन की 04 खिलाड़ी

0 229

राष्ट्रीय शालेय हाँकी प्रतियोगिता में रायसेन की 04 खिलाड़ी

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

कु.महक, आरती, वर्षा एंव खालिद का चयन

 

रायसेन, 28 दिसम्बर 2023

67वीं राष्ट्रीय शालेय अंडर 14 हाँकी प्रतियोगिता दिनांक 28 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 ग्वालियर में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय मध्यप्रदेश बालिका टीम में हाँकी फीडर सेंटर मंडीदीप रायसेन की चार खिलाड़ी कु. महक मालवीय, कु. आरती कोंदल, कु. वर्षा डिंडोरे एंव बालक टीम में खालिद खान का चयन किया गया है। जिले के इन चार खिलाड़ियों का चयन होने पर कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर तथा संध्या मेहरा ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!