बाघमारा
*विधायक ढुलू महतो के प्रयास से मिश्रा टोला में तीन नए पोल लगाए गए, जर्जर तार भी बदला गया.*
रिपोटर मिलन पाठक
*कतरास* : बाघमारा विधायक ढुलू महतो के प्रयास से गुरुवार को टंडा बस्ती मिश्रा टोला में पुराने पोल हटाकर तीन नए बिजली के खम्भे लगाए गए साथ ही जर्जर तार बदला गया. जिससे मिश्रा टोला के लोगों में काफी खुशी देखी गई. *मिश्रा टोला के सूर्यदेव मिश्रा ने बताया कि आये दिन यहाँ के तार टूटकर गिर जाते थे. जिससे जान माल का खतरा बना रहता था. मोहल्ला का सड़क होने के कारण आम लोगों के साथ साथ मोहल्ला के बच्चे भी अक्सर इधर उधर होते रहते हैं. कई बार विभाग को इससे अवगत भी कराया गया था लेकिन जर्जर तार व क्षतिग्रस्त पोल नही बदला गया. विधायक जी के संज्ञान में आने के बाद उनके प्रयास से आज तार व पोल बदला जा रहा है. वहीं स्थानीय सीटू मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी विधायक ढुलू महतो को दी गई. ढुलू महतो ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल बिजली विभाग से संपर्क किया. आज उनके प्रयास से बिजली के पुराने खम्भे व जर्जर तार बदले जा रहे हैं.* बता दें कि अभी भी कतरास के कई इलाकों में बिजली के खंभे व तार जर्जर स्थिति में हैं. *अभी एक महीना पहले ही पोल में करंट आ जाने से टंडा बस्ती में ही एक भैंस की मृत्यु हो गई थी* . मौके पर सूर्यदेव मिश्रा, सीटू मिश्रा, बबलू मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, राकेश मिश्रा, कुन्दन मिश्रा, डोमन सिंह, प्रदीप महतो, प्राण मिश्रा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.