पंचायतों के उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी
रिक्त स्थानों वाली पंचायतों में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
आचार संहिता लागू हो गई है जो 11 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेगी।
बाड़ी: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद पंचायत बाड़ी अंतर्गत पंच पद के रिक्त 352 पदों को भरने के लिए त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन 2023 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बता दें कि त्रि-स्तरीय पंचायतों में 30 नवंबर 2023 की स्थिति में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जनपद पंचायत बाड़ी में 352 पंचो के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ कर दी गई है। रिक्त स्थानों वाली पंचायतों में आचार संहिता लागू हो गई है जो 11 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेगी।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 15 दिसंबर से त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की सूचना, आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जा चुका है इसके साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना प्रारंभ कर दिये है आज दिनांक तक 24 प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र
जनपद पंचायत बाड़ी सभाकक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी किशोरी लाल शैलू नायव तहसीलदार एवं सहायक दल द्वारा अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 को दोपहर 03 बजे तक जमा किये जावेंगे। प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 23 दिसंबर को किया जाएगा। चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 26 दिसंबर को दोहपर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर 05 जनवरी 2024 को मतदान कराया जाएगा।