धनबाद
*23 लाख 35 हजार जुर्माना भरेंगे, पर नहीं रोकेंगे अवैध खनन*
रिपोटर मिलन पाठक
अबैध बालू लोड जब्त ट्रैक्टर
*टास्क फोर्स के सघन अभियान के बाद भी जारी है अवैध खनन*
धनबाद : धनबाद कोयलांचल में अवैध खनन रोकने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.खनन विभाग की टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है. इसके बावजूद माफियाओं पर विभाग शिकंजा नहीं कस पा रहा है. जिले में कोयला, बालू व पत्थर का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है.
खनन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में जिले में अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई के दौरान 208 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर 23 लाख 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं, 295 वाहन जब्त किए गए हैं. खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनोद प्रमाणिक ने बताया कि इस वर्ष एक अप्रैल से 30 नवंबर तक विभाग ने अवैध खनन करने वालों से 23 लाख 35 हजार जुर्माना वसूला है. उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य में अवैध खनन के विरुद्ध जुर्माना वसूली में धनबाद सबसे आगे है. विभाग पिछले वर्ष मिले टारगेट इस बार काफी आगे है.