लोकेशन गैरतगंज
मतदाता गौरव व्यास
सनातन संगठन समिति द्वारा
नगर में निकाली गई प्रभात फेरी
गैरतगंज । बड़े हर्ष का विषय है नगर गैरतगंज में चल रही संगीतमयी राम कथा के तृतीय दिवस के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई जो की प्रातः सुबह 6:00 से ब्लॉक ग्राउंड से प्रारंभ की गई नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई हनुमान मंदिर टेकापार से होती हुई बस स्टैंड से होकर पुनः ब्लॉक ग्राउंड पर आकर संपन्न हुई इसके बाद सनातन संगठन समिति की सभी सदस्यों ने भगवान शिव का अभिषेक किया और इसके उपरांत प्रसादी वितरण की गई
बड़े हर्ष का विषय है नगर गैरतगंज में चल रही पांच दिवसीय संगीत में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें वक्ता के रूप में माननीय दीदी डॉक्टर प्रज्ञा भारती जी के श्री मुख से राम कथा सुनाई जा रही है उन्होंने बताया कि यह एक पवित्र ग्रंथ है एक चरित्रवान ग्रंथ है
शिव अभिषेक में उपस्थित रहे सनातन संगठन समिति के समस्त सदस्य विनेश साहू शिव नारायण राय विनोद बाबूजी रघुवंशी जी केशव दुबे जी अशोक शर्मा जी मुन्ना माहेश्वरी जी प्रदीप राय जी एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे