लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
*कलेक्टर श्री प्रसाद ने की उपार्जन कार्यो की वर्चुअली समीक्षा*
*हर अधिकारी को पांच केन्द्रों का निरीक्षण करने की दी हिदायत*
कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी खरीफ उपार्जन केन्द्रों में ग्रेडर मुहैया कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल मे जिले के खरीदी केन्द्रों में दलालों, व्यापारियों और बिचौलियों की धान नहीं खरीदना सुनिश्चित हो। यह निर्देश कलेक्टर ने सोमवार की देर शाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के उपार्जन कार्यो की वर्चुअली समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने उपार्जन कार्य से संबद्ध हर जिला अधिकारी को कम से कम पांच केन्द्रों का निरीक्षण अवश्य करने की हिदायत दी। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता और मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के जी.एम और मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को निरीक्षण हेतु ताकीद किया। उन्होनें कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों मे किसानों के लिए जरूरी सुविधाएं और धान को खराब होने से बचाने के लिए तिरपाल आदि की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। विशेष कर जिन उपार्जन केन्द्रों में अभी खरीदी नहीं हो रही है वहां यह व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित कर ली जाये।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी तक जिले के 11 उपार्जन केन्द्रों में 103 किसानों ने 1401 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। बताते चलें की इस वर्ष जिले मे 81 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से धान उपार्जन का कार्य 2183 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित समर्थन मूल्य पर किया जा रहा है। बताया गया कि पिछले वर्ष 2022-23 में जहां पंजीकृत कृषकों की संख्या 45 हजार 105 थी वहीं अब इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 49 हजार 875 हो गई है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को आगाह किया कि फेयर एवरेज क्वालिटी का गुणवत्तापूर्ण ही धान खरीदा जाये। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्रों मे यह सुनिश्चित हो कि किसानों का हित सर्वोपरि है। वे बिना किसी असुविधा के अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेच सकें इसी के लिए शासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों में समुचित व्यवस्था की गई है इसका सभी को ध्यान रखना और पालन करना है।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उपार्जन केन्द्रों मे पहुंचे कटे-फटे और क्षतिग्रस्त वारदानों की छटाई कर मिलर को वापस करने की कार्यवाही जारी है।
समीक्षा बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री परिहार, पियूष शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव, सहायक आयुक्त सहकारिता सहित नान के जिला प्रबंधक और वेयर हाउस कार्पोरेशन के महाप्रबंधक सहित अन्य मैदानी अधिकारी वर्चुअली जुडे रहे।