“फिट इंडिया के तहत केंद्रीय विद्यालय किरंदुल ने किया खेल सप्ताह का शुभारंभ”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरन्दुल (प्राईम संदेश) नगर के फुटबाल ग्राउंड में फिट इंडिया के 5 वें संस्करण के अन्तर्गत केंद्रीय विद्यालय किरंदुल में 9 दिसम्बर 23 से 15 दिसम्बर 23 तक खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है I जिसके अन्तर्गत दिनांक 10 दिसंबर रविवार को प्राथमिक विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया । बच्चों ने 30 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़ , 80 मीटर दौड़, टेनिस बॉल थ्रो आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राएं म बड़े हर्षोल्लाष के साथ बढ़-चढ़ कर अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाई । प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्वक आयोजन में विद्यालय के शारीरक शिक्षक एवं प्राथमिक विभाग के समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा I समस्त प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार वितरण दिनांक 18 दिसंबर 23 को विद्यालय खेल दिवस के दौरान किया जाना योजनाबद्ध है I उक्त जानकारी प्राथमिक विभाग के प्रभारी मुख्याध्यापक श्री आकाश सिंह राठौड़ के द्वारा दी गई ।