चलती एक्टिवा में लगी आग बाल-बाल बचे सवार ।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
सांची।। आज आमखेड़ा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर दौड़ती जा रही एक्टिवा स्कूटी में उस समय अचानक चलते में आग लग गई जब सांची से दो शिक्षक सुरेश मेहरा निवासी स्तूप रोड तथा मोरसिंह राजपूत निवासी कुआं गांव अपने स्कूल खोहा जा रहे थे । दोनों ही शिक्षक खोहा स्कूल में पदस्थ हैं । चलते चलते स्कूटी में अचानक आग लग गई तथा आग की लपटे उठने लगी तभी स्कूटी चालक ने रोकने का प्रयास किया तथा स्कूटी छोड़ दूर हो गये तब स्कूटी आग की लपटो में जकड़ गई तथा जलकर खाक हो गई तब तक गांव वालों ने भी पानी से बुझाने का प्रयास किया परन्तु वह जलकर खाक हो गई इस दौरान स्कूटी सवार दोनों शिक्षक बाल बाल बच गए तथा दोनों शिक्षक सुरक्षित है ।तब शिक्षक ने पुलिस को सूचना दी ।तब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब आग बुझ सकी।