Breaking News in Primes

जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था के लिए धनबाद पुलिस इन दिनों सुर्खियों में

0 251

धनबाद

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

*धनबाद : जिले की बिगड़ती विधि व्यवस्था के लिए धनबाद पुलिस इन दिनों सुर्खियों में हैं।इसके साथ जिले की पुलिस का एक* अमानवीय चेहरा भी सामने आया है।एक वायरल वीडियो पुलिस की अमानवीय चेहरे को उजागर कर रही है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिस जमीन पर पटक कर उसके साथ बर्बरता के साथ पेश आ रही है।एक पुलिसकर्मी उसके एक पैर को अपने पैर दबाकर रखी हुई है। जबकि दूसरे पुलिसकर्मी के द्वारा उसके सीने पर पैर रखकर उसे दबाने की कोशिश कर रहें हैं।एक महिला बर्बरता के साथ पेश आ रही पुलिस से मारपीट नही करने की विनती कर रही है।

 

वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस से संपर्क भी किया।बैंक मोड़ थाना पहुंचकर वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश की।बैंक मोड़ थाना के थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने वीडियो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकमल स्कूल के पास बच्चों को एक अर्ध विक्षिप्त के द्वारा परेशान करने की सूचना गश्ती दल को मिली थी। वह आने जाने वाले बच्चों को काफी तंग कर रहा था। लोगों की सूचना पर गश्ती दल मौके पर पहुंची। अर्ध विक्षिप्त होने के कारण वह पुलिस की बात भी नहीं समक्ष रहा था।जिसके बाद उसे गश्ती दल के द्वारा जबरन पकड़कर उसके घर तक छोड़ा गया है।

 

थाना प्रभारी ने कहा कि उस व्यक्ति को मौके से नही हटाने पर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता था।जिस कारण पुलिस के द्वारा यह कदम उठाना पड़ा।सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के कंधे पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!