जिला बुरहानपुर
कलेक्टर ऑफिस कि खुबसुरती पर ग्रहण लगाता जमा पानी और कुडा कचरा,,
बुरहानपुर:- जिला बुरहानपुर का कार्यालय अपनी बनावट पर चार चाँद लगा रहा है जहाँ खुबसूरत बगीचा और इंट्री गेट से जिला कार्यलय कि खुबसुरत देखे नहीं बनती है | मगर दो दिन रिमझिम बारिश क्या हुई ग्राउंड में बनी पार्किंग में जमा पानी और खुबसूरत बगीचे में फैला कुडा कचरा कार्यलय कि खुबसुरती पर ग्रहण लगाता नज़र आ रहा है | सोचने का विषय यह भी है कि कलेक्टर महोदय का मुख्य कार्यलय होने के कारण यहाँ आला अधिकारियो का आना जाना लगा रहता है इन आला अधिकारियो का भी इस ओर ध्यान न जाना सोचने का गंभीर विषय भी है |