प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे नेपानगर
नेपा लिमिटेड में शून्य दुर्घटना लक्ष्य के साथ मनाया गया औद्योगिक सुरक्षा दिवस …
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में सीएमडी कमोडोर सौरभ देब के मार्गदर्शन में शून्य दुर्घटना के संकल्प के साथ औद्योगिक सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक तकनीकि राम अलागेसन द्वारा कार्य के दौरान कड़ाई से सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुएं कहा कि सुरक्षा न केवल औद्योगिक संयंत्रों में अपितु, हमारे दैनिक जीवन में अति आवश्यक हैं। कार्य के दौरान दुर्घटना का जरासा भी अंदेशा होने पर अपने साथी कर्मचारियों अथवा रिपोर्टिंग अधिकारी से तत्काल संवाद स्थापित करना चाहिए। संवादहीनता और कार्य के प्रति लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण देती हैं। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे द्वारा औद्योगिक सुरक्षा दिवस मनाएं जाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुएं दुनिया की सबसे वीभत्स औद्योगिक दुर्घटना भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र करते हुएं बताया कि 2 और 3 दिसंबर, 1984 की मध्य रात्रि में एक जरासी लापरवाही ने असमय 16 हजार लोगो को मौत की नींद सुला दिया था जिसका खामियाजा वर्तमान में तीसरी और चौथी पीढ़ी तक को शारीरिक और मानसिक विकार झेलकर भुगतना पड़ रहा हैं। औद्योगिक संरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी किशन पटेल द्वारा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा संकल्प दिलाकर कार्यस्थल को स्वच्छ, सुंदर और दुर्घटनामुक्त रखने की सलाह दी गई। उपस्थित श्रमशक्ति को संबोधित करते हुए पटेल द्वारा सुरक्षा को प्राथमिकताओं में शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कोई भी काम करो, उद्योग हो या घर पर ही क्यों न हो, सुरक्षा के प्रति सचेत रहें अन्यथा एक गलती जिंदगी बदल देती है। अत: सचेत और सुरक्षित कार्य करके आदर्श और दुर्घटना शून्य आद्योगिक वातावरण बनाना यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। इस अवसर पर सुरक्षा नारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम पुरस्कार एसके राव, सहायक अधिकारी वाणिज्य विभाग, द्वितीय पुरस्कार संगीता लाल, कनिष्ठ अधिकारी वाणिज्य विभाग तथा तृतीय पुरस्कार ईशान व्यास, तकनीकी सहायक परिवहन विभाग को प्रदान किया गया। इस अवसर पर नेपानगर जागृति कला केंद्र के निदेशक मुकेश दरबार और उनकी टीम द्वारा “खुद की सुरक्षा, सबकी सुरक्षा” शीर्षक थीम पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक संचालन अजय गोयल, उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत विभाग सुमन कानफाड़े, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ज्ञानेश्वर खैरनार, प्रबंधक पावर हाउस महेंद्र केसरी, प्रबंधक श्रम कल्याण एवं संबंध किशोर महाजन, नेपा मिल श्रमिक संघ के प्रधान सचिव रविशंकर पवार और सह सचिव संजय पवार सहित अफसर कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संदीप ठाकरे द्वारा किया गया।