सिजुआ जोगता
*लोहा तस्करों ने जोगता थाना के दो पुलिसकर्मियों को पिटा और इलाज के लिए लेकर अस्पताल भी पहुंचा*
रिपोटर मिलन पाठक
जोगता
सिजुआ।धनबाद जिला के पुलिस अनुमंडल के तहत जोगता थाना क्षेत्र में इन दिनों लोहा की तूती बोल रही है।
लोहा चोरो के आगे पुलिस भी ननमस्तक है।
बताते चले कि गुरुवार को देर शाम लोहा चोर के बीच झड़प हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस बीच बचाव करने गई। इस बीच जोगता थाना के दो पुलिसकर्मी आलोक रंजन मुर्मू एवं सुरेश कुमार राम को लोहा चोरों ने मार कर घायल कर दिया। वही एक पत्रकार के साथ भी धक्का मुक्की करने की बात सामने आ रही है।
जहां एक और जोगता थाना क्षेत्र का कुख्यात लोहा तस्कर मोना खान उर्फ़ शौकत खान और नौसाद अंसारी उर्फ़ टुन्नू अंसारी जिसे स्थानीय पुलिस ने बढ़ावा दिया है पुलिस कर्मियों की पिटाई के बाद इलाज करने के लिए अस्पताल भी मोना खान खुद ही लेकर पहुंचा। ऐसे मे यह कहना भी उचित होगा कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का, मोनू के ऊपर पहले भी एक पत्रकार के साथ मारपीट करने एवं धमकाने का मामला जोगता थाना में लंबित है। फिलहाल निशितपुर अस्पताल में घायल पुलिस कर्मी का सिटी स्कैन हो रहा है।
सवाल यह उठता है कि एक लोहा चोर के द्वारा पुलिस कर्मियों की पिटाई की जाती है और लोहा चोर ही पुलिस कर्मियों को इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचता है। आखिर पुलिस के पास ऐसी कौन सी मजबूरी है की इन तस्करों के ऊपर कारवाई नहीं की जा रही है बल्कि उनकी सहायता ली जा रही है।