शराबी पति ने पत्थर से अपनी हि पत्नी पर किया जानलेवा हमला
जिला ब्यूरो रेशमा खान
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में में आने वाले ग्राम रौंधा में मंगलवार सुबह घर में पैसे को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया। शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर पत्थर से हमला कर दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपूरी बाई पति जंगल धूर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रौंधा थाना साईखेड़ा ने मंगलवार सुबह 10 से 11 के आसपास घर में अपने पति जंगल से पैसे मांगे। पति जंगल शराब के नशे में था और उसने पैसे देने से अपनी पत्नी को इनकार कर दिया । इसके बाद दोनों पति-पत्नी में विवाद हो गया। नशे में धुत पति ने पत्नी के चेहरे पर पत्थर से हमला कर दिया । जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल 108 एंबुलेंस को दी । 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। फिलहाल घायल महिला को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है