“एनएमडीसी के सबसे बड़े अवॉर्ड ‘खनिज रत्न’ से किरंदुल के निर्मल कुमार चंदा हुए सुशोभित”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) एनएमडीसी नवरत्न कंपनी की किरंदुल परियोजना के SP-I में कार्यरत निर्मल कुमार चंद्रा को एनएमडीसी के मुख्यालय हैदराबाद द्वारा आयोजित सीएमडी एक्सीलेंस अवॉर्ड के तहत एनएमडीसी के सबसे बड़े अवार्ड ‘खनिज रत्न’ से नवाजा गया । एनएमडीसी के मुख्यालय हैदराबाद में एक शानदार कार्यक्रम में एनएमडीसी के सभी परियोजना जैसे किरंदुल, बचेली, दोनेमलाई, पन्ना, हैदराबाद, नगरनार के कई कर्मचारियों को इस अवार्ड के लिए चुना गया था। अपने-अपने परियोजना में बेहतरीन योगदान देते हुए उत्पादन में कीर्तिमान स्थापित करने के कारण एनएमडीसी द्वारा प्रोत्साहन हेतु ऐसे कर्मचारियों को नामंकित कर अवार्ड हेतु चयन किया गया। व्यक्तिगत प्रदर्शन पर खनिज रत्न अवार्ड के लिए सभी परियोजना के 10 कर्मचारियों का चयन हुआ था। जिसमें किरंदुल परियोजना के SP-1 में कार्यरत निर्मल चंदा सीनियर एमसीयू ग्रेड-1 प्रथम स्थान पर रहे। यह अवार्ड निर्मल चंदा को अपने कार्य स्थल पर सीमित संसाधनों में पुराने मशीनरी में मॉडिफाई करते हुए उत्पादन की गति को बढ़ाने हेतु प्रदान किया। उपहार स्वरूप उन्हें एक लाख रुपए का चेक एवं सर्टिफिकेट स्टील सेक्रेटरी नरेंद्र नाथ एवं एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी के करकमलों से प्रदान किया गया।
इस संबंध में प्राईम संदेश से चर्चा करते हुए, निर्मल चंदा ने कहा कि एनएमडीसी द्वारा मुझे सम्मान सपरिवार किरंदुल से हैदराबाद तक निजी वाहन से ले जाकर इतने बड़े मंच पर यह सम्मान दिया गया है। और यह सम्मान में अपने माता-पिता को समर्पित करता हूं। मेरे 26 वर्षों के कार्यकाल में मैंने जो इमानदारी से एनएमडीसी परिवार के उत्पादन के लिए स