Breaking News in Primes

नल जल योजना :: पाईप लाइन तो बिछा दी लेकिन पानी एक

0 201

नल जल योजना :: पाईप लाइन तो बिछा दी लेकिन पानी एक

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

साल बाद भी नही आया

रायसेन

नवंबर 22, 2023

 

दीवानगंज जिला रायसेन

ग्राम पंचायत अंबाडी के अंतर्गत आने वाले गांव सत्ती में 1 साल पहले नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई थी। जिसमें घर-घर कनेक्शन दिए गए थे मगर अभी तक नल जल योजना के तहत बिछाई गई। पाइप लाइन में पानी नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं कई ग्रामीणों का कहना है कि हम हैंडपंप और अन्य जगह से पानी ढोकर अपने घर लेकर आते हैं। नल जल योजना के तहत गली-गली में पाइपलाइन बिछा दी गई। जिस जगह-जगह रोड उखड़ गया। जो पाइप लाइन बिछाई गई है उसमें से ज सबको नल कनेक्शन दिए गए मगर उसमें पानी आज तक नहीं आया है पाइपलाइन बिछे हुए 1 साल हो गया है। मगर पानी अभी तक नहीं आया है जबकि सरकार दावा करती है कि गांव-गांव में पानी पहुंचाया जाएगा।

 

अब भी ऐसे कई गांव है जहां तक अब भी पानी नहीं पहुंच पाया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार करोड़ों रुपए नल जल योजना में लगा रही है इसके बावजूद भी ग्रामीणों को इस सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!