एन.एम.डी.सी के डंपर में लगी आग कर्मचारियों के सुझबुझ से बड़ा हादसा टला
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरंदुल एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र की लौह अयस्क खदान क्रमांक डिपॉजिट 14 नंबर के डम्फर प्लेटफार्म में 66 नंबर डंफर में उस वक़्त आग लग गई जब लौह अयस्क से लोड 100 टन का डम्फर लोहा लेकर डम्फर प्लेटफार्म में लौह अयस्क अनलोड करने पहुच और उसमें आग लग गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया।प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि डम्फर खदान क्षेत्र के नीचे एरिया से 100 टन लौह अयस्क ले कर चढ़ाई चढ़ कर लौह अयस्क को हापर में अनलोड करने गया था।उसी वक़्त गर्मी के चलते जो डम्फर के नीचे लगी पाइप से आयल गिर रहा था उसमें आग लग गई। ऑपरेटर तुरंत डम्फर से सुरक्षित नीचे उत्तर गया और आग पर तुरंत काबू भी पा लिया गया। डम्फर चलाने वाले चालक की माने तो गर्मी से ऐसा हो जाता है जो आम बात है। वही डम्फर में आग की खबर आग की तरहा लौह नगरी में फैली सभी ने पहले नक्सली घटना होने का अंदेशा जताया पर बाद में इस्तिथि स्पष्ट हो गई कि आग गर्मी से आयल के पाइप में लगी।कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। ड्यूटी में कार्य कर रहे एनएमडीसी कर्मचारियों की सभी तारीफ कर रहे है जिन्होंने आग बुझा कर डम्फर को बचा लिया।