क्षेत्र संख्या 3गोविंदपुर के नई आकाशकिनारी कोलयरी अंतर्गत जीसीएस आउटसोर्सिंग माईन्स ,जहाँ प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन कर लोकल सेल के माध्यम से डिस्पैच करने की योजना ।
कतराश
आकाशकीनारी
क्षेत्र संख्या 3गोविंदपुर के नई आकाशकिनारी कोलयरी अंतर्गत जीसीएस आउटसोर्सिंग माईन्स ,जहाँ प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन कर लोकल सेल के माध्यम से डिस्पैच करने की योजना ।
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
कतरास :बीसीसीएल के क्षेत्र संख्या 3 गोविंदपुर के नई आकाशकिनारी कोलयरी अंतर्गत जीसीएस आउटसोर्सिंग माईन्स का है।जहाँ प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन कर लोकल सेल के माध्यम से डिस्पैच करने को योजना है। यहाँ गत कई दिनों से कोयला उत्पादन कर भंडारण प्रारम्भ कर दिया गया है। बकायदा काँटा घर का भी निर्माण कर लिया गया है। जिसे देखते हुए लोकल सेल के लोडिंग मजदूर अपने आप को ठगा महसूस करते हुये सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं लोडिंग प्वाइंट पर प्रदर्शन कर प्रबंधन के इस नीति का विरोध किया।और ग्रामीणों ने कोयला उत्पादन व परिवहन को ठप कर दिया । ग्रामीण महिलाओं की माने तो यहाँ पूर्व में भी बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा लोकल सेल चलाया गया है,और यहाँ इनलोगों के द्वारा कोयला लोडिंग का कार्य किया गया था।इसलिए फिर से लोकल सेल शुरू होने पर यहाँ के लोकल सेल मजदूरो को रोजगार का अधिकार है।
ग्रमीणों ने यह भी कहा कि यहाँ रोजगार मिलने से दैनिक जीवन मे काफी सुधार हो जाएगा।हलाकि स्थानीय प्रबंधन ने अगले महीने तक ठोस पहल का आश्वासन प्रबंधन ने दिया है,वहीँ ग्रामीणों ने यह चेतावनी दी है कि तय समय में यहाँ रोजगार नही मिला तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।