बाघमारा विधयाक ढुल्लु महतो पहुचे चाइल्ड हॉस्पिटल कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नाती को देखने के लिए
धनबाद
बाघमारा
रिपोर्टर मिलन पाठक
बाघमारा विधयाक ढुल्लु महतो पहुचे चाइल्ड हॉस्पिटल कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के नाती को देखने के लिए
*जहाँ एक तरफ पूरा कोयलांचल लक्ष्मी पूजा, माँ काली पूजा, दीपावली के उल्लास में डूबा था आतिशबाजी से रौशनमय हो रहा था*
*वहीं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो जिले के दर्जनों प्रसिद्ध माँ काली के मंदिरो में काली पूजा समिति द्वारा आमंत्रण पर पूजा अर्चना करने पहुंच रहें थे कई पूजा पंडालों का फीता काटकर उद्घाटन कर रहें थे*
*पर जैसे विधायक को फोन पर सुचना मिली बिना देर किए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो चाईल्ड हॉस्पिटल धनबाद पहुंचे और हॉस्पिटल में इलाजरत कतरास प्रेस क्लब अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान की नवजात नाती से ICU के केबिन में जाकर उनके स्वास्थ की जानकारी ली साथ ही इलाज कर रहे चिकित्सक से मिलकर उनके स्वास्थ के बारे पूछ ताछ की* l