क्या यह आदर्श आचार संहिता का उलंघन है ?
क्या घोड़ाडोंगरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह ऊईके उड़ा रही नियमों की धज्जियां ?
सोशल मीडिया पर फोटो और खबर वायरल होने के बाद पोर्टल से डिलीट हो रही खबरें
मनीष कुमार राठौर
8109571743
भोपाल/घोड़ाडोंगरी । मध्यप्रदेश चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे ही वैसे चुनावी दंगल में उतरे पार्टियों के प्रत्याशी हार जीत के लिए किसी भी हद से गुजर जाने के लिए तैयार है । मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है इसके बाद भी कुछ प्रत्याशी नियमों की अनदेखी करते हुए चुनाव प्रचार में छोटे-छोटे मासूम बच्चों का सहारा लेने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं, आपको जानकर हैरानी होगी 5 से 10 और 12 साल तक के बच्चों को पार्टी के चुनाव चिन्ह की टोपी लगाकर, विक्ट्री का साइन बनाकर उनकी फोटो ले, सोशल मीडिया में प्रचार के लिए वायरल किया जा रहा है । क्या यह आदर्श आचार संहिता का उलंघन नहीं है ? क्या मध्यप्रदेश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर पहुंच गई है जहां पर प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए छोटे-छोटे मासूम बच्चों का उपयोग करने लगे है ?
https://instagram.com/ganga.uikey_?igshid=MTJuYm0xNDNtajFmNQ==
इंस्टाग्राम लिंक 👆👆👆👆
ऐसा ही एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा का आया है जहां पर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी गंगा सज्जन सिंह उईके के द्वारा अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी पर मासूम छोटे-छोटे बच्चों को प्रचार की सामग्री पहनाकर फोटो सोशल मीडिया में वायरल की जा रही है । वहीं हद तो तब हो गई जब शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूली गणवेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल की टोपी पहना कर उनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है क्या यह कहना उचित होगा की यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है ?
क्या इस तरीके से छोटे-छोटे मासूम बच्चों के ऊपर प्रचार सामग्री थोप कर प्रचार करना चाइल्ड अपराध की श्रेणी के अंतर्गत नहीं आता है ? क्या इस प्रकार के भाजपा प्रत्याशी पर निर्वाचन आयोग कार्रवाई करेगा या चाइल्ड लेबर सहित बच्चों के उपयोग कर उनके भविष्य और मानसिकता पर क्या प्रभाव पड़ेगा । किसी भी आम भारतीय नागरिक को स्वतंत्रता होती है की वह मानसिक रूप से परिपक्व होने के बाद ही अपने वोट का इस्तेमाल करता है परंतु बच्चों के ऊपर इस प्रकार से बचपन से ही किसी एक पार्टी के प्रति लगाव पैदा करना उनकी निजता का हनन है ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=100063578811381&mibextid=ZbWKwL
फेसबुक लिंक 👆👆👆👆
क्या कहना है ।
यह गंभीर मामला है इसकी जांच होगी SDM से चर्चा कर के मामला संज्ञान में लिया जा रहा है ।
अमनबीर सिंह बैंस बैतूल जिलादिश
इस मामले पर बीएलओ से बात हुई रैली में बच्चें नही थे, स्कूल ड्रेस में भाजपा की प्रचार सामग्री बच्चों के पास थी । जिसकी जांच करवाई जा रही है इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जो भी उचित कार्यवाही हो सकती है की जाएगी ।
राजीव कहार एसडीएम शाहपुर