Breaking News in Primes

पत्रकार के खिलाफ भ्रामक खबर चलने पर पत्रकारों में आक्रोश*

0 288

*पत्रकार के खिलाफ भ्रामक खबर चलने पर पत्रकारों में आक्रोश*

रिपोर्टर मिलन पाठक

*पत्रकारों ने बैठक कर सोहन विश्वकर्मा के खिलाफ की कार्यवाही*

 

*पूर्व में भी सोहन विश्वकर्मा ने किया है गलत कुकृत्य*

कतरास। बाघमारा अनुमंडल के पत्रकारों की एक बैठक कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन परिषर में संपन्न हुई।बैठक का उद्देश्य दिनांक 3/11/2023 को News Today नामक एक सोशल मीडिया में पत्रकार राम पांडेय से संबंधित एक भ्रामक खबर चलाये जाने से पत्रकारों की छवि धुमिल हुआ है। आज के इस बैठक में सर्वसम्मति से उक्त सोशल मीडिया के एडमिन सोहन विश्वकर्मा पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया कि

 

* उक्त सोशल मीडिया News Today के एडमिन सोहन विश्वकर्मा से संगठन के सभी लोग दूरी बनाए रखेंगे।

 

* यह की सोहन विश्वकर्मा जिस कार्यक्रम में पहुचेगा उस कार्यक्रम का सभी पत्रकार बहिष्कार करेंगे।

 

*यह कि उक्त कोई भी पत्रकार उससे (सोहन विश्वकर्मा) से कोई संबंध नहीं रखेगा।

 

बैठक में सर्वसम्मति से सभी पत्रकारों ने सोहन विश्वकर्मा द्वारा किये गए कृत्य कार्य की घोर निंदा किया।

 

* यह कि आगामी सोमवार को पत्रकारों की एक आम बैठक बुलाई जाएगी।

 

बैठक में निम्न पत्रकार उपस्थित थे

कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान दैनिक जागरण के बीएन ठाकुर ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष एहसान फेज उमेश श्रीवास्तव ,कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह रमेश सिंह

अजय तिवारी, न्यूज़ 11 के अशोक कुमार जितेंद्र कुमार जीतू,सुधीर कुमार सिंह,पिंटू शर्मा,रंजीत सिंह,भोला झा, अविनाश कुमार मिश्रा,अजय कुमार तिवारी, एहसान फैज, अब्दुल हमीद अंसारी,अमरनाथ प्रसाद, उमेश श्रीवास्तव, मो राजा,जितेंद्र पांडेय,सुरजदेव मांझी,मुन्ना यादव,विजय भुइयां, मनोज कुमार,कांशीनाथ रवानी,अश्विनी कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!