Breaking News in Primes

पत्रकार राकेश सिंह के निधन पर पत्रकारो ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0 663

*पत्रकार राकेश सिंह के निधन पर पत्रकारो ने अर्पित की श्रद्धांजलि*

अरविंद सिंह परिहार सीधी

 

तहसील क्षेत्र मझौली के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह गहरवार निवासी नगर परिषद मझौली जो मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य भी थे का 31 अक्टूबर को एम्स रायपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार आज 1 नवंबर को ग्रह निवास मझौली में किया गया।उनके निधन पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई मझौली द्वारा शोक सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर क्षेत्र के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकारों ने शामिल हो शोकसभा के माध्यम से उन्हें भावपूरित श्रद्धांजलि दी। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह मापदंड स्थापित किए थे और सभी पत्रकारों को अपना पारिवारिक सदस्य मानते थे उससे हम पत्रकार साथियों को संबल और भरोसा मिलता था। उनका इस तरह जाना सपने में भी कल्पना नहीं की गई थी लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं।अब ऐसे में हम पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी है उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके आदर्श को कायम रखें यही उनके लिए असली श्रद्धांजलि होगी। क्योंकि भौतिक जगत में भले ही वे हम लोगों के बीच से चले गए हैं लेकिन वे सदा हम लोगों के दिल में रहेंगे और पत्रकारिता जगत के लिए उनका जाना अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।शोक सभा में शामिल पत्रकारों में ज्योति प्रकाश नामदेव,राजकुमार तिवारी, संतोष दाहिया,संजय सिंह,राम भूषण तिवारी,अभिलाष तिवारी, राजमणि सिंह, रोहिणी प्रसाद बैस,अरविंद सिंह , राजेश सिंह, धीरेश मिश्रा,शालिक द्विवेदी,सुरेंद्र तिवारी,मोहम्मद तौफीक (लकी),रबी शुक्ला,रमाकांत तिवारी,अमित मिश्रा,शैलेंद्र दाहिया,पंकज सिंह (सोनू),अपिल सिंह रोहित, पंकज सिंह, प्रिंस सिंह चौहान,रामप्रकाश कुशवाहा, कुलदीप गुप्ता,रामेश्वर द्विवेदी, सहित अधिवक्ता पवन तिवारी, कमलेश रजक एवं मनोज निगम, नीरज दाहिया, रामलाल बैस, राघवेंद्र द्विवेदी आदि लोग शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!