Breaking News in Primes

वार्ड नंबर 1 व 3 मे पहुंच कर बूथ लेवर अवेयरनेस ग्रुप ने

0 110

वार्ड नंबर 1 व 3 मे पहुंच कर बूथ लेवर अवेयरनेस ग्रुप ने

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

मतदाताओे को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जागरुक

सीएमओ सुनील कुमार जैन, बीआरसी महजबी सिद्दीकी के नेतृत्व में द्वार द्वार जाकर वितरित किए पीले चावल।

रायसेन जिले सिलवानी नगर में शत प्रतिषत व आवष्यक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के द्वारा कड़ी मषक्कत की जाकर मतदाता जागरुकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाकर मतदाताओ को संबिधान में प्राप्त मताधिकार का उपयोग किए जाने को लेकर जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।

 

इसी कड़ी में बूथ लेवर अवेयरनेस ग्रुप के द्वारा नगर में सोमवार को जागरुकता अभियान चला कर द्वार द्वार व प्रतिष्ठानो पर पहुंच कर मतदाताओ को पीले चावल देकर 17 नवम्बर को मप्र विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में मतदान करते के लिए जागरुक किया गया। ग्रुप के सभी सदस्य नगर परिषद कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां से सीएमओ सुनील कुमार जैन व बीआरसी महजबी सिद्दीकी के नेतृत्व में दल के सदस्य वार्ड क्रमांक 1 जमुनिया पुरा व वार्ड क्रमांक 3 इंद्रिरा आवास कॉलोनी में पहुचें । यहां पर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानो तथा घर घर पहुचं कर मतदाताओ को पीले चावल देकर आवष्यक मतदान के लिए प्रेरित व जागरुक किया। स्वीप प्लान के तहत आयोजित कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 1 व 3 के बाद ग्रुप के सदस्य शासकीय महाविद्यालय पहुंचे, यहां पर उपस्थित विद्यार्थियो व नवीन मतदाताओ को मतदान हेतु जागरुक किया। सीएमओ सुनील कमार जैन ने छात्र छात्राओं को बताया कि मतदान का अधिकार 18 वर्ष से अधिक के सभी मतदाताओ का संवैधनिक अधिकार है। दल के सदस्य जमुनियापुरा एवं बगिया मोहल्ला में पहुंचे तथा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक किया। शासकीय प्राथमिक शाला इंद्रा आवास एवं जमुनियापुरा में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं स्कूल के बच्चों द्वारा मतदाता जागरुकता अंतर्गत आकर्षक रंगोली बनाई गई। जागरुकता अभियान में सेक्टर अधिकारी, नगरीय क्षेत्र के बीएलओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता, वार्ड प्रभारी सहित ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन.2023 में जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!