*धनबाद में रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर बमबाजीः ट्रक के शीशे टूटे, लोगों में दहशत*
धनबाद झारखण्ड
रिपोर्टर मो० इम्तियाज अंसारी
धनबाद में कुसुंडा रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर अपराधियों ने खड़ी ट्रक पर बमबाजी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. इस घटना में ट्रक के शीशे टूट गये हैं और लोगों में भय व्याप्त है. ये मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है.