Breaking News in Primes

प्रेक्षकों ने विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों का लिया जायजा।

0 190

प्रेक्षकों ने विधानसभा निर्वाचन के तैयारियों का लिया जायजा।

 

स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, एमसीएमसी तथा निर्वाचन सदन का किया अवलोकन।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पारदर्शी एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -77 सीधी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 धौहनी के लिए शिवानंद कपासी (आईएएस) तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 चुरहट एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 सिहावल के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार (आईएएस) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। दोनों प्रेक्षकों द्वारा जिले के प्रवास के आज 29आक्टूबर को प्रथम दिवस विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिए। इन्होंने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, एमसीएमसी तथा निर्वाचन सदन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही तथा रिटर्निंग ऑफिसर सीधी नीलेश शर्मा, चुरहट शैलेश द्विवेदी, सिहावल एसपी मिश्रा एवं धौहनी आर पी त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

प्रेक्षकों द्वारा संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के पुराने भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम में किए गए सुरक्षात्मक उपायों तथा सामग्री वितरण तथा जमा करने की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके उपरांत प्रेक्षकों द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी अंतर्गत मीडिया प्रकोष्ठ के अवलोकन किया गया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षकों द्वारा कंट्रोल रूम तथा निर्वाचन सदन के विभिन्न शाखाओं का अवलोकन भी किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वारा प्रेक्षकों को विधानसभा आम निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!