उदयपुरा सीट के कांग्रेस देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास के देवरी, बरेली में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया
उदयपुरा सीट के कांग्रेस देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास के देवरी, बरेली में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *रायसेन*
रायसेन।जिले की उदयपुरा सीट के कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह पटेल गडरवास के देवरी, बरेली और उदयपुरा में चुनाव कार्यालयों के खुलने का सिलसिला जारी है।चुनाव कार्यालयों का विधिवत शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक भगवान सिंह राजपूत,पार्टी के जिलाध्यक्ष मुमताज खान कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पटेल सरपंच बांस पिपरिया प्रदीप ठाकुर कांग्रेसी उपस्थित रहे।इस मौके पर कई भाजपा नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा।
घाट पिपरिया,समनापुर जागीर कोटपार गनेश देवरी में किया जनसंपर्क….
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पटेल ने कांग्रेसजनों के साथ मांगरोल अलीगंज, कोटपार गांवों में घर घर जनसंपर्क किया।यहां की नुक्कड़ सभाओं में प्रत्याशी पटेल बोले कि मप्र में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है।ऐसी स्थिति में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अनुरोध किया।विधायक पुत्र *नरेंद्र सिंह पटेल (बाबूजी)* के साथ मिलकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने घाट पिपरिया के घर-घर जाकर किया जन संपर्क । इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।