Breaking News in Primes

लखी पूजा में 520 किलो खीर का महाभोग श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया

0 113

*लखी पूजा में 520 किलो खीर का महाभोग श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया*

*जीएनएम पूजा समिति ने शांतिपूर्वक पूजा संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया*

 

*कतरास धनबाद*

 

*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*

 

कतरास। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल मैदान के द्वारा शनिवार को पूजा पंडाल के प्रांगण में लखी पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो महिला भक्तों ने भाग लिया।

बताते चले कि चंद्र ग्रहण लगने के कारण पूजा का समय संध्या 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कांकोमठ के पंडित जी के द्वारा तय किया गया था। जिसके बाद पूजा पंडाल में पूजा समिति के पंडित पारस पांडे के द्वारा विधि विधान से मां लखी की पूजा की गई। पूजा में पूजा समिति के सचिव मुकेश भट्ट अपनी धर्मपत्नी के साथ बैठे।

मां लखी की पूजा में भोग वितरण करने के लिए समिति के द्वारा 520 किलो दूध 30 किलो चावल 35 किलो चीनी 10 किलो काजू 10 किलो किशमिश के द्वारा खीर महाभोग तैयार की गई थी। जिसे हजारों श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।

जीएनएम दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी ने जिले में शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न करने के लिए धनबाद उपायुक्त धनबाद एसएसपी बाघमारा डीएसपी समेत कतरास थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!