प्राईम संदेश रिपोर्टर कुणाल दशोरे
नेपा लिमिटेड के चिकित्सालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के अंर्तगत केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के चिकित्सालय में गुरुवार को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य अतिथि सीएमडी कमोडोर सौरभ देब द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अनिल कुमार झंझडीवाल द्वारा पधारे हुएं अतिथियों का स्वागत किया गया। विशिष्ठ अतिथि महाप्रबंधक (संचालन) अजय गोयल तथा वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार द्वारा आयोजित शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर इसे विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के अंर्तगत जनहित में बताया गया।
जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में गुड़ अस्पताल, बुरहानपुर तथा नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा संयुक्त रूप से अपनी सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक 65 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग सहित अन्य मौसमी बीमारियों से संबधित परीक्षण, परामर्श तथा नि:शुल्क औषधि भी वितरित की गई। इस शिविर में डॉक्टर अरविंद कुमार, एमडी (मेडिसिन), डॉक्टर अजय सिंह (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर सुनील मलानी, एमडी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर मनीषा मिश्र, एमडी (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर रमेशचंद्र दलाल, एमबीबीएस, डीसीपी (पैथोलॉजिस्ट), डॉक्टर यशवंत पाटिल, डॉक्टर मसूद मशरूवाला और डॉक्टर राजश्री मोरे द्वारा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दी गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में एक नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।