देश में एक और बड़ा रेल हादसा : चलती पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में आग 3 डब्बे जलकर खाक, दर्जनों यात्री झुलसने
- पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने पर फिल्म जैसा ही भगदड़
- पातालकोट एक्सप्रेस में आग के साथ धमाका, धुंआ चीख-पुकार का दृश्य, कैसे लगी आग ?
झांसी । मथुरा से झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में बुधवार को भांडई रेलवे स्टेशन के पास तेज धमाके के बाद आग लग गई। कोच में यात्रा करते लोगों में दहशत और भगदड़ मच गई। आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन मथुरा से झांसी की ओर आ रही थी. तभी अज्ञात कारणों से दो जनरल बोगियां आग की चपेट में गईं. आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. कुछ यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई.
बता दें कि घटना बुधवार (25 अक्टूबर) दोपहर की है. जहां भांडई स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में आग लग गई. आग लगते ही ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतारने का काम शुरू हुआ. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल बुला लिया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, कई यात्रियों के झुलसने की खबर है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
Read This Also :
Breaking News : सनी लियोनी और IAS अधिकारी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने के कारणों की फोरेंसिक टीम जांच करेगी। बुधवार शाम को घटना के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों कोच की दो घंटे से अधिक समय तक जांच की। दोनों कोच से अलग-अलग 10 नमूने एकत्रित किए हैं। फोरेंसिक परीक्षण के बाद टीम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।
अचानक हुआ जोरदार धमाका
ट्रेन के कैंट स्टेशन से निकलने के बाद रफ्तार पकड़ रही थी। करीब 20 मिनट बाद अचानक जोरदार धमाका हुआ। अगले ही पल पूरी बोगी में धुंआ भर गया। शरद बताते हैं, उनके समेत बोगी में बैठे सभी लोगों का दम घुटने लगा। खांसी आने लगी। धुंआ इतना गहरा था कि बराबर में बैठा व्यक्ति भी नहीं दिखाई दे रहा था। इस बीच उनकी नजर बोगी की गैलरी में पड़ी तो वह सहम गए। आग का एक गोला उनकी ओर तेजी से आ रहा था। बोगी में भगदड़ मच गई थी।
यह भी पढ़ें ।
MP चुनाव : मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने खुबसूरत टीवी एक्टर इस सीट से बनाया उम्मीदवार
आंखों में घूम गया द बर्निंग ट्रेन फिल्म का दृश्य
पैसेंजर ने बताया कोच में लगी आग की घटना ने उन्हें द बर्निंग ट्रेन की याद दिला दी। उन्होंने द बर्निंग ट्रेन फिल्म देखी थी। पातालकोट एक्सप्रेस में भी आग लगने पर फिल्म जैसा ही भगदड़ और चीख-पुकार का दृश्य था। पातालकोट एक्सप्रेस में धमाके के साथ धुंआ भी था।
आग लगने के कारणों पर बोले विशेषज्ञ
- ”दीपावली का समय है, संभव है कि कोई यात्री आतिशबाजी या उसे बनाने में प्रयोग होने वाला बारूद लेकर जा रहा हो। उसमें धमाका होने से आग लग लगी हो। आग जनरल कोच में लगी है, इसलिए शार्ट सर्किट की संभावना न के बराबर है। एसी कोच होने पर उसकी वायरिंग में आग लगने की आशंका रहती है। आग कारण दूसरा कारण पेट्रोलियम पदार्थ भी हो सकता है,किसी यात्री द्वारा माचिस या लाइटर से बीड़ी-सिगरेट जलाने की स्थित में आग लगने का अनुमान है।’ डा. अतुल कुमार मित्तल पूर्व निदेशक फोरेंसिक लैब उत्तर प्रदेश लखनऊ