Breaking News in Primes

विजयदशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पद संचलन

0 162

लोकेशन गैरतगंज

संवाददाता गौरव व्यास

दिनांक 24 अक्टूबर 2023

विजयदशमी के पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला गया पद संचलन

गैरतगंज।।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथसंचलन गैरतगंज नगर में निकला जिसमें विभाग की कार्यकारणी के सदस्य श्री गोविंद जी गौर व खंड संघ चालक श्री गुलाब सिंह यादव (दददू)जिला कार्यवाह श्री गोपाल जी लोधी मंच पर उपस्थित रहे श्री गौर के द्वारा स्वयंसेवकों को बौद्धिक में अपना उदभोदन देते हुए कहा कि हमारे सनातन परंपरा में सतयुग के समय से शास्त्र व शस्त्र का उपयोग होता आया है हमारे भगवानों के एक हाथ में शास्त्र है तो दूसरे हाथ में शस्त्र हमें ईश्वर ने अपनी रक्षा के लिए सदैव शस्त्र रखने की प्रेरणा दी हमारे वेदों में यह बहुत स्पष्ट है जैसे गीता में लिखा है अहिंसा परमों धर्मा,धर्म हिंसा तदैव विजयादशमी के दिन अपने शस्त्रों में धार लगाते है व उनकी पूजा करते है ऐसी हमारी परंपरा है कैसे हमने विधर्मियों से बड़े बड़े युद्ध आसानी से जीते उसका कारण हमारी यह परंपरा से स्पष्ट होता है समाज में बड़े ही आसानी से एक बेहम फैलाया गया कि सिकंदर ने भारत को जीता जब कि सत्य तो ये है कि सिकंदर सकल विश्व को जीतता हुआ जब भारत की और आया तो उसका सामना राजा पौरुष जी के सिपाहियों से झेलम नदी के किनारे हुआ जब पौरुष जी की सेना ने अपना कर्तव्य दिखाया तो सिकंदर की सेना में ऐसा भय वयाप्त हुआ कि सिकंदर के सैनिक आपस में ही विद्रोह कर बैठे और इस कारण से सिकंदर को वापस जाना पड़ा और अन्तोगत्वा वो मर गया पर कभी उसका भारत विजय का सपना पूरा नहीं हुआ यह सत्य इतिहास कारों ने समाज से छुपाकर हमारे दिमाग में डाला की जो जीता वह सिकंदर इसके पश्चात मगर के मुख्य मार्गों से कदम ताल करते घोष के साथ स्वयंसेवक निकले अंत में संचलन का समापन ब्लॉक में हुआ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!