Breaking News in Primes

भाजपा,बसपा,अन्य ने लिए कुल13 नाम निर्देशन पत्र

0 292

विधायक पांसे,हेमंत देशमुख

भाजपा,बसपा,अन्य ने लिए कुल13 नाम निर्देशन पत्र

*दूसरे दिन भी जमा नहीं हुए नामांकन

 

बैतूल जिला ब्यूरो रेशमा खान

 

मुलताई। जैसे जैसे नाम विधान सभा चुनाव ने नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तारीख पास आते जा रही। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते जा रही है कि कौन कौन चुनाव लड़ेगा। बीते शनिवार से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन जमा करने की प्रकिया प्रारंभ हो गई है।लेकिन शनिवार को किसी का भी नामांकन जमा नहीं हुआ था। वही रविवार को अवकाश रहा। सोमवार को दूसरे दिन भी किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन जमा नहीं किया। हालांकि 10 लोगों द्वारा 13 नाम निर्देशन पत्र ले गए।रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने बताया सोमवार को विधान सभा क्रमांक 129 मुलताई मे कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही हुआ है । वही सोमवार को दिनेश पिता गुन्नू साहू निवासी बिहरगांव निर्दलीय, इंदलराव पिता भिवाजी खातरकर निवासी ग्राम आष्टा बीएसपी, ईश्वरदास पिता गोमाजी साबले निवासी ग्राम खेडलीबाजार आप, रजनीश पिता भास्कर गिरे निवासी मुलताई शिवसेना, हरीराम पिता जैराम नागले निवासी ग्राम चिचंडा भाजपा,शिवेंद्र पिता अमरलाल निवासी सातनेर निर्दलीय, सुखदेव पिता बसंतराव पांसे निवासी मुलताई द्वारा 4 और मनीष पिता अजाबराव धोटे निवासी बघोड़ा निर्दलीय, हेमंत पिता विजयराव देशमुख निवासी मुलताई भाजपा,सुनील पिता गणपति कास्लेकर निवासी सिपावा द्वारा नाम निर्देशन पत्र ले गए है।सोमवार को कुल 10 व्यक्तियो द्वारा 13 नाम निर्देशन पत्र ले जाये गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!